Tughlaq Lane Controversy: सड़कों के नाम पर अंग्रेजों ने किस तरह फैलाया परिवारवाद, Graphics से समझें

  • 2:37
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2025

Tughlaq Lane Controversy: बीते कई दिनों से मुगल शासक औरंगजेब के महिमामंडन को लेकर छिड़ा सियासी घमासान आज दिल्ली के तुगलक लेन पहुंच गया. यहां सरकारी बंगले में रहने वाले BJP के 2 बड़े नेताओं, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने नेम प्लेट पर सड़क का नाम विवेकानंद मार्ग लिख दिया. इसे लेकर दिल्ली में सड़कों के नाम बदलने को लेकर राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है.