तालिबान का पाकिस्तान पर कब्जा..पाकिस्तान की जगह तालिबान का झंडा..हाथ में बंदूकें और झूमते गाते उनके लड़ाके..ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानि कि (टीटीपी) ने पाकिस्तान को जख्म दे दिया है और एक पाकिस्तानी पोस्ट पर कब्जा कर लिया है..इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि तालिबान के लड़ाकों ने अफगान बॉर्डर के पास खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में पाकिस्तानी सेना की एक सैन्य चौकी पर कब्जा कर लिया है..सोमवार को हुई इस घटना के दौरान गोलीबारी हुई जिसमें 15 से ज्यादा लोग मारे गए हैं...