Russia Ukraine War: रूस पहले ही भीषण हमले में यूक्रेन को बर्बाद कर चुका है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) उस बर्बाद यूक्रेन के पास बची-खुची जो दुर्लभ संपदा है उसे भी छीन लेना चाहते हैं. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि अमेरिका ने रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेन के समर्थन में जो मदद दी है, वो उसे लाने की कोशिश कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेन में मौजूद दुर्लभ खनिज संपदा के सौदे पर बातचीत कर रहे हैं. ट्रंप प्रशासन की कोशिश, बाइडेन प्रशासन के दौरान यूक्रेन को दिए गये मदद को वापस लेना है. डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद यूक्रेन युद्ध में सबसे बड़ा और नया मोड़ है और ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को लेकर अमेरिका की विदेश नीति को पूरी तरह से ही उलट दिया है.