Donald Trump Vs Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को बातचीत हुई. इस बातचीत से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की का स्वागत किया और उन्हें दरवाजे पर रिसीव भी किया. हालांकि बातचीत के टेबल पर दोनों के बीच इस कदर तल्खी देखने को मिली कि ट्रंप भड़क गए. यहां तक की वो जेलेंस्की को बाहर छोड़ने तक नहीं गए. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जेलेंस्की की जमकर आलोचना की है. ट्रंप ने कहा है कि जेलेंस्की की शांति के लिए तैयार नहीं है. साथ ही उन्होंने जेलेंस्की पर अमेरिका के अपमान का भी आरोप लगाया.