US Tariff News: टेरिफ का टेरर दुनिया भर में ऐसा फैला कि दुनिया भर के शेयर बाजार धराशायी हो गये ... और इसकी सबसे बड़ी वजह है कि आज के दौर में दुनिया का लगभग हर मुल्क अमेरिका के साथ सीधा व्सापार करता है। अमेरिका में इस्तमेमाल होने वाला ज्यादातर सामान या खाने पीने की चीजे दूसरे देशों से वहां पहुंचती हैं। ऐसे में जब इन पर ट्रंप टैक्स बढा देंगे तो महंगाई और अवयवस्था छाई गी ही। दुनिया के तमाम एक्सपर्ट इसेे ट्रंप की टैरिफ नीति की हार है। लेकिन ट्रंप हैं कि मानते नहीं। वैसे सिर्फ बाजार ही नहीं, बल्कि अमेरिका के लोग भी ट्रंप से बेहद खफा हैं। जिस तरह वहां लोग ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और लगे हाथ एलॉन मस्क की भी लानत मलानत कर रहे हैं, उससे साफ है कि ट्रंप का फैसला अमेरिका को भी रास नहीं आ रहा है।