Trump Putin Alaska Meet: Ukraine युद्ध के अलासा दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात..?

  • 6:28
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2025

Trump Putin Alaska Meet: यूक्रेन में जंग को खत्‍म करने को लेकर अलास्‍का में हो रही अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन की मीटिंग दो घंटे 45 मिनट के बाद आखिरकार खत्‍म हो गई है. इस मीटिंग के लिए जहां ट्रंप वॉशिंगटन से अलास्‍का पहुंचे थे तो वहीं पुतिन मॉस्‍को से आए थे. इस मुलाकात पर दुनियाभर की नजरें लगी हुई थीं. बंद कमरे में हुई इस मीटिंग को लेकर यूक्रेन काफी उत्‍साहित था. इस मुलाकात में यूक्रेन युद्धविराम पर कोई निष्‍कर्ष नहीं निकल सका है लेकिन पुतिन ने अब मॉस्‍को में बातचीत का प्रस्‍ताव दे दिया है. लेकिन यूक्रेन में शांति कैसे आएगी इस पर कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है. #TrumpPutin #AlaskaSummit #UkraineWar #BreakingNews #WorldNews #RussiaUkraineConflict #DonaldTrump #VladimirPutin #IndiaNews #GlobalPolitics #NATO #WorldPeace #mahayudham

संबंधित वीडियो