Trump Putin Alaska Meet: ट्रंप और पुतिन यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने पर चर्चा करने के लिए मिले थे. अमेरिका के मिलिट्री बेस पर पहुंचने के बाद ट्रंप ने पुतिन का शानदार स्वागत किया. पुतिन के रेड कारपेट वेलकम के बाद और ट्रंप की गर्मजोशी के बाद ऐसा लगा कि मानों दोनों नेता दुनिया को अच्छी खबर देने वाले हैं. दोनों नेता पहले अकेले वार्ता करने वाले थे लेकिन फिर इस योजना में सलाहकारों को भी शामिल करने का फैसला किया गया. बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि अब गेंद यूक्रेन और यूरोप के पाले में है. अब जेलेंस्की रूस के साथ डील करे.. #TrumpPutin #AlaskaSummit #UkraineWar #BreakingNews #WorldNews #RussiaUkraineConflict #DonaldTrump #VladimirPutin #IndiaNews #GlobalPolitics #NATO #WorldPeace #mahayudham