Donald Trump 2.0: अप्रवासियों का सवाल, खासकर अवैध अप्रवासियों का सवाल बहुत गंभीर है। पूरी दुनिया में ये समस्या है लेकिन इसको लेकर अमेरिका में भी ट्रंप जैसी हायतौबा किसी ने नहीं मचायी। ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही एलान कर दिया कि वो मेक्सिको वाले दक्षिणी बॉर्डर को अब अवैध अप्रवासियों के घुसने के लिए नहीं छोड़ेंगे। बल्कि वहां एक दीवार खड़ी करेंगे। देखिए हमारी खास रिपोर्ट।