Trump 2.0: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का यह अंदाज है. वह मौका आने पर विरोधियों से हिसाब बराबर करते हैं और अजीजों-वफादारों, मददगारों को दिल खोलकर इनाम भी देते हैं. ट्रंप की कैबिनेट में इसकी झलक मिल ही गई थी, अब उनके आदेशों में भी वह दिख रहा है. क्या आपको अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चुनाव प्रचार के दौरान डॉनल्ड ट्रंप पर हमले की ठीक बाद की वह तस्वीर याद है, जिसमें उनको सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स अपनी सुरक्षा में लिए हुए हैं. उस तस्वीर में एक खास चेहरा भी था. शॉन क्यूरन. यह अमेरिकी सीक्रेट सर्विस वह कमांडो था, जिसने हमले से ट्रंप को बचाया था. राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद ट्रंप ने क्यूरन को उनकी जांबाजी का इनाम दिया है. ट्रंप ने बुधवार को क्यूरन को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस का जिम्मा सौंपा. सीक्रेट सर्विस के एजेंट शॉन क्यूरन अब एजेंसी के नए मुखिया होंगे.