तमिलनाडु के मदुरई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थुलम सरवनन अपने चुनावी वादों से सुर्खियों में हैं. इस स्वतंत्र उम्मीदवार ने चुनाव जीतने पर चंद्रमा की सैर, हेलीकॉप्टर, घरेलू काम के लिए रोबोट , सोना और कारों का वादा किया है. इस उम्मीदवार का चुनाव चिह्न कूड़ेदान है, जो उनके निर्वाचन क्षेत्र मदुरै में गंदगी साफ करने के उसके इरादे को दर्शाता है. (Video Credit: ANI)