पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का दौर धमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम नादिया जिले के कृष्णानगर विधानसभा सीट से टीएमसी के विधायक सत्यजीत बिश्वास की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले की जांच कर रहे पुलिस के अनुसार बिश्वास पर उस समय हमला हुआ जब वह जलपाईगुड़ी जिले के फुलबाड़ी इलाके में सरस्वती पूजा के मौके पर पूजा-अर्चना कर रहे थे.