इशारों इशारों में : संसद में महंगाई पर चर्चा के बीच आई 'बैगवती', जानिए क्या है पूरा मामला

  • 6:47
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2022
जिंदगी न मिलेगी दोबारा फिल्म तो आपने देखी ही होगी. इसमें एक बैग का नाम दिया गया था बैगवती. वह इसलिए नाम दिया गया था क्योंकि उसकी कीमत बहुत ज्यादा थी. लेकिन भारत की राजनीति में संसद में महंगाई पर चर्चा के बीच एक 'बैगवती' आ गई. वह हैं सांसद महुआ मोइत्रा. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान महंगे बैग के साथ दिखीं. उनकी साथी सांसद महंगाई पर बोल रही थीं. तभी महुआ ने अपना महंगा बैग टेबल के नीचे सरका दिया. 

संबंधित वीडियो