Sukma Naxal Attack News: इंसास राइफ़लें, Under Barrel Grenade Launcher, स्नाइपर गन, हैंड ग्रेनेड, हथियारों की फैक्टरियां, सैकड़ों improvised explosive device यानी IED और कई महीनों का राशन, ये सब कहां से ज़ब्त हो सकता है... आतंकवादियों के ठिकानों से? बिलकुल, ऐसा काफ़ी कुछ जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास से बरामद होता भी रहा है... लेकिन ये भारी भरकम लिस्ट जो हमने अभी आपको बताई, इसमें दर्ज जखीरा और रसद सीमा पार से आने वाले आतंकियों से बरामद नहीं हुए हैं... ये सब बरामद हुआ है देश के बीचों बीच बीते कई दशक से समानांतर सरकार चलाने की कोशिश में रहे नक्सलियों के सबसे बड़े गढ़ से... सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ख़िलाफ़ अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में उनके इस बड़े किले कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर कब्ज़ा कर लिया है... 22 अप्रैल से शुरू हुआ ये ऑपरेशन अपने आप में ऐतिहासिक रहा... एनडीटीवी एक्स्प्लेनर में हम आज करेंगे इसी मुद्दे की पड़ताल...