महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई के आरे कॉलोनी में चिड़ियाघर बनाने का फैसला अब उल्टा पड़ता दिख रहा है. रविवार को आरे कॉलोनी में रहने वाले आदिवासियों ने राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से कहा है कि वह इस चिड़ियाघर को बनाने का इरादा छोड़ दें. बता दें कि राज्य सरकार ने बीएमसी के साथ मिलकर आरे कॉलोनी की 120 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर बाने का करार किया है. कुल 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस चिड़ियाघर में रिसर्च और प्रजनन केंद्र पर भी काम किया जाएगा.