अदाणी इंटरप्राइजेज ने 2022-23 के वित्तीय वर्ष और चौथी तिमाही के नतीजों का एलान किया है. कंपनी की आय में 96% का इजाफा हुआ है. फिनैंशियल ईयर में अदाणी इंटरप्राइजेज की कुल आय 1 लाख 38 हजार 175 करोड़ रही. इस दौरान कंपनी का कुल EBIDTA 112% बढ़ कर 10,025 करोड़ हो गया. जो इस बात को दर्शाता है कि व्यवसायिक क्षेत्र में कंपनी का परिचालन मजबूत रहा...और इसी के बूते इस मील के पत्थर को हासिल किया गया. कुल मुनाफे की बात करें तो ये 218 फीसदी बढ़कर 2,473 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया. अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा कि वित्तीय वर्ष के नतीजे ग्रुप की ताकत और लचीलेपन को प्रदर्शित करते हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)