न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में दिल्ली-एनसीआर की कमर्शियल ट्रांसपोर्ट ने गुरुवार को हड़ताल की है. कमर्शियल वाहनों की हड़ताल के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पैदल ही चलना पड़ रहा है. हड़ताल सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक चलेगी. कमर्शियल वाहन चालकों का कहना है कि सरकार पहले सुविधा दे और अपना सिस्टम दुरुस्त करे. उसके बाद इतना भारी चालान लगाये. दावा किया जा रहा है कि इस हड़ताल में स्कूल बस, ऑटो, टैक्सी, टेम्पो संचालक भी शामिल हैं, ऐसे में एहतियातन दिल्ली एनसीआर में कुछ स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि के जिन निजी स्कूलों के पास अपनी बसें नहीं हैं, वहां छुट्टी घोषित की गई है.