हिमाचल परिवहन निगम की ड्राइवर यूनियन ने पंजाब में अपनी बसों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। बीते कल हमीरपुर डिपो की एचआरटीसी बस से हुई तोड़फोड़ के बाद यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी घटनाएं रुकती नहीं है तो कल से एचआरटीसी की कोई भी बस पंजाब नहीं जाएगी। ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।