‘रेल रोको’ (Rail Roko) का असर किन किन जगहों पर पड़ा. इसकी जानकारी लेने के लिए NDTV ने RPF DG अरुण कुमार से बात की. उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा, “15 से 20 जगहों पर ट्रेनों को रोका गया है. जिसमें अभी (खबर दिखाए जाने वाले समय पर) तीन जगहों पर ट्रेनें रोकी गई है. किसानों का रेल रोको कॉल दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक था. लेकिन कई जगहों पर सुबह 9 बजे से ही ट्रेनें रोक दी गई. खासतौर पर सेंट्रल रेलवे में. बाकी अभी सेंट्रल रेलवे, नॉर्दन रेलवे, इस्टर्न रेलवे, वेस्टर्न रेलवे से ट्रेनों को रोकने की खबरें आ रही हैं.”