इस देश में हर तीन मिनट में सड़क हादसे में एक मौत हो रही है, आतंकवाद से ज़्यादा लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं. ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन हुआ और क़ानून को और सख़्त बनाया गया तो इसको एक ज़बरदस्त कदम माना जा रहा है. ऐसे में तीन सवाल उठते हैं. 1. क्या सख़्ती से ही होगा सुधार? 2. सड़क नियमों के क़ानून कड़े करने पर क्यों हैं कुछ लोगों को आपत्ति? 3. सड़क नियम और सुरक्षा के साथ-साथ सड़क सुधार पर भी देना चाहिए ध्यान.
Advertisement
Advertisement