मेघालय के पारंपरिक स्थानीय संस्थानों ने कोविड 19 से लड़ने के लिए कमर कस ली है. उन्होंने राज्य के बाहर से लौटने वालों के लिए सामुदायिक क्वारंटीन सेंटर स्थापित किया है. इस सेंटर में लौटने वाले दो हफ़्ते का तय क्वारंटीन बिता सकते हैं. इसे चलाने में वॉलंटियर्स मदद कर रहे हैं और सरकार ने भी ऐसे केंद्रों को मदद के तौर पर 5 हज़ार रुपए देने का वादा किया है. रतनदीप चौधरी की रिपोर्ट.