CBSE Board Result: भारतीय विदेश सेवा में जाना चाहती हैं टॉपर हंसिका शुक्‍ला

सीबीएसई बोर्ड में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. आपको बता दें, परीक्षा में पहला स्थान उत्तर प्रदेश की हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोरा ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं. वहीं उत्तराखंड की गौरांगी चावला ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों कला पास प्रतिशत 79.40% है. इस बार बोर्ड में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत बढ़ा है. टॉपर हंसिका शुक्‍ला ने NDTV से बात की. उन्‍होंने अपने जानने वालों से माफी मांगी जिनके फोन वो उठा नहीं पाईं. उन्‍होंने कहा, 'नंबरों के लिए उन्‍होंने कोई टार्गेट को सेट नहीं किया था लेकिन उम्‍मीद थी कि अच्‍छा जरूर करूंगी.'

संबंधित वीडियो