India Pakistan News: पाकिस्तान को हर युद्ध में भारत के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है, बावजूद इसके पाकिस्तानी सेना प्रमुखों के सीने पर एक के बाद एक तमगे बढ़ते और चमकते रहे हैं. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का भी हाल ऐसा ही है. आसिम मुनीर का प्रमोशन कर अब उन्हें फील्ड मार्शल बनाया गया है. पाकिस्तान पर सेना का नियंत्रण किसी से छिपा नहीं है, ऐसे में यह साफ नजर आता है कि मुनीर अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुनीर और मुनीर की सेना भारत के हमलों को रोकने के उपाय करने के बजाय सिर्फ देखती रही. वहीं उनके अपने ही देश में बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों के आगे उनकी बेबसी कई बार उजागर हो चुकी है. ऐसे वक्त में मुनीर को फील्ड मार्शल बनाना पाकिस्तान की सरकार पर सेना के प्रभाव को बताता है.