Syria Violence: सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने महीनों से चल रहे हिंसा के बाद एकता और शांति का आह्वान किया है. रविवार को एक मस्जिद से इसका आह्वान किया है. सीरियाई सुरक्षा बलों और अपदस्थ राष्ट्रपति बशर असद के समर्थकों के बीच हो रहे युद्ध में, गुरुवार से अबतक 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. Israel Gaza War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा की बिजली काटने की घोषणा कर दी है ये हमास पर दबाब बनाकर इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए किया गया है. ताकि हमास सभी 59 इजरायली बंधकों को रिहा कर दे जिन्हें 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल से अगवा किया गया था.