Top 10 International Headlines Of The Day: न्यू यॉर्क की अदालत ने हश मनी केस में डोनाल्ड ट्रंप को राहत नहीं दी है. कोर्ट ने राष्ट्रपति के तौर पर माफी देने से इनकार किया है, मैनहट्टन की अदालत ने ट्रंप को दोषी ठहराया था. ट्रंप पर 2016 में एक स्कैंडल से बचने के लिए एडल्ट फिल्म स्टार को चुप रहने के बदले में गुप्त रूप से पैसों का भुगतान करने का आरोप साबित हुआ था. ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. Syria Civil War: सीरिया में असद शासन के दौरान ग़ायब हुए लोगों के परिवार आज भी अपने परिजनों की तलाश में हैं. सीरिया के अलग- अलग हिस्सों में लोग अपने रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं, जो असद की कुख्यात जेलों और सैन्य पूछताछ केंद्रों में ग़ायब हो गए थे, इन परिवारों की खोज अब भी जारी है