Top Headlines Of The Day: Mumbai के Gundavali में लगी भीषण आग, Kash Patel FBI के Director बनाए गए

  • 2:31
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2025

Top Headlines Of The Day: मुंबई के गुंदवली में आज भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा एक scrap गोदाम में हुआ है. शाम साढ़े 6 बजे बजे लगी इस आग के बाद 5 से 7 किलोमीटर तक धुएं का गुबार फैल गया. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के दूसरे गोदामों और झोपड़ियों तक फैल गई. दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं आग के कारणों का पता नहीं चल सका.