Kash Patel FBI Director: कश्यप प्रमोद पटेल , यानी काश पटेल , अमेरिकी जांस एजेंसी एफबीआई के 9वें डायरेक्टर नियुक्त कर दिए गए है..और भारतीय मूल के पहले .. वो ट्रंप के वफादार है और अमेरिका फर्स्ट के पैरोकार ..चुने जाते ही ट्वीट किया जो अमेरिका को नुकसान पहंुचाएगा , उसे हम दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ निकालेंगे .. अमेरिका फर्स्ट हमेशा..काश पटेल के नाम पर डेमोक्रैट्स के विरोध के कारण यूएस सेनेट में काफी कम वोटों के अंतर से नाम पर मुहर लगी...लेकिन स्वागत फिल्मी स्टाइल में हुआ