Maha Kumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ (Mahakumbh) अब समापन की ओर है। शिवरात्रि के मौके पर आज महाकुंभ का समापन होगा। आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र डुबकी के लिए पहुंचे हैं।
CBSE Board Exams: CBSE ने 2026 से साल में दो बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए मसौदा मानदंडों को मंजूरी दे दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि मसौदा मानदंड अब सार्वजनिक डोमेन में डाल दिए जाएंगे। इस ड्राफ्ट पर 9 मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।