भारतीय हॉकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने NDTV से बात करते हुए कहा, “जैसा कि आप सभी को पता है कि जर्मनी बहुत ही वेल डिफेंस टीम है. बहुत अटैकिंग टीम है. वो लास्ट ओलिंपिक में भी कांस्य पदक जीत चुकी है. कोई भी टीम लीड कर रही होती है तो दूसरी टीम पर पूरी तरह हावी होकर आती है. क्योंकि उसके पास कुछ खोने को नहीं रहता है. जर्मनी हमारे ऊपर अच्छा अटैक कर रही थी. लेकिन लास्ट मूमेंट पर हमने अपना अच्छा डिफेंस किया.”