टोक्यो ओलिंपिक : कुश्ती के फाइनल मुकाबले में भारत की हार, रवि दहिया को रजत पदक

  • 4:23
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2021
टोक्यो ओलिंपिक के कुश्ती मुकाबले में उम्मीद थी कि इस बार गोल्ड मेडल पक्का है. लेकिन रवि दहिया फाइनल मुकाबले में हार गए हैं. इसी के साथ रवि दहिया ने रजत पदक भारत के नाम कर लिया है. फाइनल में रूस के पहलवान जवूर यूगेव से मुकाबले में रवि दहिया हारे. लेकिन भारत के लिए खुशी की बात है कि कुश्ती में एक रजत पदक नाम हुआ.

संबंधित वीडियो