सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार यानी 30 मार्च, 2022 को भी तेल के दामों को लेकर झटका दिया है. पिछले नौ दिनों में दामों में यह आठवीं बढ़ोतरी है. आज पेट्रोल और डीजल दोनों ही 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं. वहीं लोकसभा में आज दिल्ली के तीनों एमसीडी के विलय बिल पर चर्चा होगी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बिल पर सवाल उठाए हैं. सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में जबर्दस्त आग लगी है. पेश हैं आज सुबह की प्रमुख खबरों की सुर्खियां.