आज की तीन बड़ी खबरें | India Win ICC Champions Trophy | 2nd Phase Of Budget Session | Holi Celebrations In Barsana & Nandgaon
India Wins Champions Trophy Final: हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली. थ्रिलर फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रन का टारगेट दिया था. जिसे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने हासिल कर लिया. इस यादगार जीत के साथ हिटमैन रोहित शर्मा ने नया इतिहास भी रच दिया है.
2nd Phase Of Budget Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र के भी हंगामेदार होने के आसार हैं. आज से शुरू हो रहे सत्र में सबसे पहले वक्फ बिल और मणिपुर का बजट पेश किया जा सकता है. गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा के लिए संसद की मंजूरी के लिए एक कानूनी प्रस्ताव पेश कर सकते हैं. वहीं विपक्ष मणिपुर में दोबारा से शुरू हुई हिंसा को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार को घेर सकता है.