इंडिया 8 बजे : अब TMC सांसद की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी

  • 15:19
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2017
एयर इंडिया के सफर के दौरान सांसदों की मनमानी का एक और मामला सामने आया है. कोलकाता से तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन की एयर इंडिया फ्लाइट के दौरान हंगामा हुआ. वे अपनी मां को व्हील चेयर पर इमरजेंसी एग्जिट पर बिठाने पर अड़ी रही जो कायदों की अनदेखी थी. डोला का कहना था कि एक टिकट कम्पनी ने उनके टिकट बुक किये लेकिन उसमें ये साफ नहीं किया गया कि उनकी मां व्हील चेयर में सफर करेंगी जो कि इमरजेंसी एग्जिट सीट के कायदों के चलते नहीं बैठ सकती थीं. रास्ता निकालने के लिए एयर इंडिया ने उन्हें बिजनेस क्लास की सीट भी ऑफर की लेकिन हल न निकलते देख पायलट ने उनकी बात मानी. इस हंगामे के कारण दिल्ली से कोलकाता जा रही उड़ान देरी से उड़ी.

संबंधित वीडियो