टाइटैनिक के मलबे का दुर्लभ वीडियो आया सामने, समु्द्र में ढाई मील नीचे किया गया था शूट

  • 1:36
  • प्रकाशित: फ़रवरी 19, 2023
टाइटैनिक जहाज का डूबना इतिहास के सबसे दर्दनाक हादसों में से एक है. यह जहाज अप्रैल 1912 में तब डूबा जब यह इंग्‍लैंड के साउथैम्‍पटन से न्‍यूयॉर्क की अपनी पहली यात्रा पर था. यह नॉर्थ अटलांटिक में एक बर्फीली चट्टान से टकराकर डूब गया और समुद्र में तकरीबन ढाई मील नीचे चला गया. अब इस जहाज के मलबे का दुर्लभ वीडियो सामने आया है.