दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिस और उनके परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं. तीस हजारी कोर्ट में हुई पुलिस और वकीलों की हिंसक झड़प के विरोध में ये प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों का मानना है कि हाईकोर्ट का ऑर्डर एक तरफा है. उसमें पुलिस की बात को नहीं सुना गया है और वकीलों की बात को सुनकर ऑर्डर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों की दूसरी मांग ये हैं कि वो चाहते हैं कि उनके सीनियर अधिकारी भी उनके साथ खड़े हों. बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि पुलिस अपने ही लिए न्याय की मांग कर रही है.