Tirupati Laddu Vivad: CBI ने तिरुपति लड्डू प्रसादम में मिलावट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिपिन जैन, पोमिल जैन, अपूर्व चावड़ा और राजू राजशेखरन शामिल हैं। जांच में घी की आपूर्ति में अनियमितताएं पाई गईं, जिससे प्रसाद की शुद्धता पर सवाल खड़े हुए। ये आरोपी तीन अलग-अलग डेयरियों से जुड़े हैं और घी आपूर्ति के दौरान नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर CBI इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि यह मामला पिछले साल तब सामने आया था जब श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले लड्डू में कथित मिलावट की शिकायतें मिली थीं। सुप्रीम कोर्ट ने इसे करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला बताते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे।