Tirumala Tirupati Trust का अल्टीमेटमगैर हिंदू कर्मचारी ट्रांसफर करवा लें या VRS ले लें... | Read

  • 4:04
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2024

Tirumala Tirupati News: तिरुपति मंदिर में अब गैर हिंदू काम नहीं कर सकेंगे. तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने गुरुवार को कहा कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास तिरुपति में काम करने वाले सभी लोग हिंदू (Non Hindu Workers In Tirupati Balaji) होने चाहिए. टीटीडी अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह इस बारे में आंध्र प्रदेश सरकार से बात करेंगे कि दूसरे धर्मों के वर्कर्स के संबंध में क्या फैसला लिया जाए, क्या उन्हें दूसरे सरकारी विभागों में भेजा जाए या फिर VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) दे दिया जाए. #TirumalaTirupati #Tirupati #VRS

संबंधित वीडियो