कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान सिंघु, टिकरी व दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों के प्रदर्शन के चलते कई रास्ते बंद हैं, इसकी वजह से हो रही परेशानी को देखते हुए किसानों ने लोगों से माफी मांगी है. किसानों ने मदद के लिए लोगों को धन्यवाद कहा. बता दें कि आज किसानों के 32 संगठनों ने आगे की रणनीति के लिए बैठक की थी.