UP News: सड़क पर सरपट चलने के लिए गूगल मैप (Google Map) एक बड़ा सहयोगी बनकर हाल के वर्षों में सामने आया. हाईस्पीड इंटरनेट (High speed internet) की सुविधा के बढ़ने के बाद दुनिया भर में गूगल मैप के भरोसे लोग दुर्गम जगहों तक भी पहुंचे हैं. कई ई कॉमर्स बिजनस और कैब सर्विस पूरी तरह से गूगल मैप पर निर्भर करता है. हालांकि इस राह में कई धोखे हैं. इस मुफ्त सर्विस ने लोगों को कभी-कभी ऐसे जगहों पर फंसाया है जहां से आगे रास्ते बंद हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गूगल मैप ने कार सवारों को एक निर्माणाधीन पुल के ऊपर पहुंचा दिया. बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था, लेकिन जीपीएस नेविगेशन में यह जानकारी अपडेट नहीं की गई थी, जिससे पुल से गुजर रहे कार सवार नीचे नदी में गिर गए और बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी.