गुजरात: तीन शेर गिर के जंगल से आए, गांव में घूमे और वापस चले गए

  • 2:32
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2017
गुजरात सरकार के टूरिज्म विभाग के विज्ञापन में जंगल के राजा को तो आपने देखा होगा, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर इस राज्य का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन शेर दिख रहे हैं. यह वीडियो अमरेली के गीगासण गांव की है, जहां 4 मार्च को तीन शेर आ गए. बताया जा रहा है कि ये तीनों शेर गिर के जंगल से यहां पहुंचे थे. गांव में घर की छत पर खड़े एक लड़के ने मोबाइल से शेरों को वीडियो बनाया है.

संबंधित वीडियो