ऐसा नहीं है कि छत्तीसगढ़ में दावेदारी को लेकर शांति है या मामला सुलझ गया. वहां भी दावेदारों के दिल धड़क रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की दावेदारी आगे चल रही है. भूपेश बघेल पाटन से चुनाव जीतते रहे हैं. संयुक्त मध्य प्रदेश में भी यहां से विधायक रहे और दिग्विजय सिंह की सरकार में मंत्री रहे. जब छत्तीसगढ़ राज्य बना तो अजीत जोगी की सरकार में मंत्री बने. विधानसभा में डिप्टी लीडर रहे लेकिन 2014 के बाद से अध्यक्ष रहे हैं. कुर्मी समाज से आते हैं और ओबीसी नेता होने के कारण बड़ा जनाधार भी रहा है. भूपेश बघेल के घर पर पूजा अर्चना की तैयारी होने लगी है. दुर्ग भिलाई के पास है पाटन वहां से भूपेश बघेल जीतकर आते हैं. इनके पिताजी भी इस लड़ाई में आ गए हैं. अब पिताजी आ गए हैं तो एंगल थोड़ा इमोशनल हो चुका है.