जम्मू-कश्मीर में लद्दाख की ज़ांस्कर घाटी पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा है। यहां की ज़ांस्कर नदी की एक सहायक नदी फुटकल पर भूस्खलन होने से 15 किलोमीटर लंबी एक झील बन गई है? ये घटना 31 दिसंबर, 2014 की है जब क़रीब की पहाड़ी से एक बड़े भूस्खलन ने नदी का रास्ता रोक दिया। ये झील दिन ब दिन बड़ी होती जा रही है। मामला केंद्र और राज्य सरकार की निगाह और निगरानी में है लेकिन इस मामले में ठोस कार्रवाई का इंतज़ार है। वैसे इस मामले से निपटना कम पेचीदा नहीं।