गांव में दिखा हिंदू-मुस्लिम सौहार्द

  • 3:53
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2018
एक गांव ने मोहर्रम पर हिन्दू-मुस्लिम एकता पेश की है. गाजियाबाद के छोलस गांव में 80 फीसदी मुस्लिम हैं. यहां राम जलूस भी सब मिलकर निकालते हैं. पिछले साल दशहरा पर मुस्लिमानों ने राम का जलूस निकाला था. इस साल गांव में बड़ी संख्या में हिन्दू भी ताजिया में शामिल हुए. खास बात यह थी कि इस दौरान यहां कोई पुलिस का बंदोबस्त नहीं दिखा.