Delhi का ये थाना बना देश में No-1 police station, SHO से जानिए कैसे हुआ ये कारनामा

  • 22:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2025


दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर स्थित गाजीपुर थाने को देश का नंबर-1 पुलिस स्टेशन चुना गया है. कूड़े के विशाल लैंडफिल, मुर्गा-मछली मंडी और भारी ट्रैफिक के बीच काम करने वाला ये थाना गृह मंत्रालय के 70 पैमानों पर सबसे आगे रहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में SHO उपाध्याय बाला शंकरम को ट्रॉफी सौंपी. यहां 24×7 महिला हेल्प डेस्क, फीमेल स्टाफ की तैनाती, SHO का नंबर हर दीवार पर, IO के लिए अलग कमरे, स्टाफ के लिए योगा-मेडिटेशन और आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट तक है. ऑर्गेनाइज्ड क्राइम पर सख्ती और आम जनता से प्यार भरा व्यवहार ने लोगों का परसेप्शन बदल दिया. NDTV इंडिया की तरफ से जया कौशिक की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में SHO शंकरम ने बताया कि नंबर वन होने का ये कारनामा कैसे हुआ