...जब चैरिटी इवेंट में ऐश्वर्या ने फोटोग्राफरों से कहा, 'यह कोई फिल्म प्रीमियर नहीं'

  • 2:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2017
ऐश्वर्या राय बच्चन, अपनी मां बृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ मुंबई में सोमवार को एक चैरिटी कार्यक्रम में शामिल हुईं. संयोग से यह उनके पिता का जन्मदिन भी था. यह इवेंट एक अस्पताल में था और कमरा खचाखच भरा था. यहां फोटोग्राफरों की मौजूदगी से काफी शोरगुल हो रहा था. ऐसे में ऐश्वर्या को गुस्सा आ गया और उन्होंने फोटोग्राफरों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें मरीजों और बच्चों का ख्याल रखना चाहिए. यहां ऐश्वर्या काफी इमोशनल नजर आईं और उन्होंने फोटोग्राफरों से यह भी कहा कि यह कोई फिल्म प्रीमियर नहीं है.

संबंधित वीडियो