Mahakumbh 2025: संगम की रेती पर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले महाकुंभ की शुरुआत होने में सिर्फ चार दिन बचे हैं. वहीं इस मेले में आकर्षण का केंद्र रहने वाले अखाड़ों के साधु-संतों के शिविरों में भी भक्ति और ज्ञान की गंगा बहती हुई नजर आ रही है. अखाड़ों के शिविर में देशभर से बड़े-बड़े साधु-संत पहुंचे हुए हैं. सनातन और धर्म की रक्षा करने वाले अखाड़ों का वैभव इन दिनों मेला क्षेत्र में देखते ही बन रहा है. 13 अखाड़ों में देश के सबसे बड़े कहे जाने वाले शैव परंपरा के जूना अखाड़े के शिविर में इन दिनों एक तीन साल का छोटा संत चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां पंजाब के रहने वाले तीन साल के इस छोटे संत और बालक का नाम है श्रवण पुरी है.