पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के में जारी तनाव के बीच तीनों सेनाओं (Air Force, Indian Army Navy) ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाक विमानों ने 27 फरवरी को LoC क्रॉस की, जहां, सुखोई, मिराज और मिग-21 विमानों ने उनका रास्ता रोका. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विमानों ने सैन्य कंपाउंड के पास बम गिराए. हालांकि पाक विमानों की बमबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ. भारतीय सेना ने उनका माकूल जवाब दिया. हम देश को भरोसा दिलाते हैं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम पाकिस्तान की किसी भी कोशिश का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.