Uttarakhand News: उत्तराखंड के बाजपुर के लेवड़ा नदी में एक घायल तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। तेंदुआ को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद बन्नाखेड़ा वन विभाग की टीम ने घायल तेंदुआ का रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ के स्वस्थ होने के बाद उसे बन्नाखेड़ा वन क्षेत्र में वापस छोड़ दिया जाएगा। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे जंगली जानवरों के पास जाने से बचें और ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें।