Rahul Gandhi Lok Sabha Speech: संसद में नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने आज अपना पहला भाषण दिया और इसके चलते संसद में ज़बरदस्त हंगामा हुआ...राहुल गांधी ने मोदी सरकार और बीजेपी को 20 से ज़्यादा मुद्दों पर घेरा...उन्होंने धार्मिक असहिष्णुता, अग्निवीर, किसान, मणिपुर, NEET, बेरोज़गारी, नोटबंदी, GST, MSP, अयोध्या, गुजरात और जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए...अपने 90 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने सरकार पर कई वार किए और इस पर पीएम मोदी को 2 बार, अमित शाह-राजनाथ सिंह 3-3 बार, भूपेंद्र यादव 2 बार और शिवराज सिंह चौहान को एक बार खड़े होकर टोकना पड़ा...अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने शिव जी की तस्वीर दिखाकर कहा कि इसमें त्रिशूल ज़मीन में गड़ा है...वे अहिंसा की बात करते हैं और आप लोग खुद को दिनभर हिंदू कहते हैं और हिंसा की बात करते हैं