Air India Express की फ्लाइट में मचा हड़कंप | Air India Big Breaking News | Bengaluru Varanasi Flight

  • 1:51
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2025

Air India Big Breaking News: एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट IX-1086 में हड़कंप मच गया, जब एक यात्री शौचालय की तलाश में कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा। कैप्टन ने हाईजैक का डर मानकर दरवाजा नहीं खोला, हालांकि यात्री ने सही पासकोड भी डाल दिया; लैंडिंग के बाद यात्री और उसके 8 साथियों को CISF को सौंप दिया गया। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल बरकरार थे और मामला जांच के अधीन है। 

संबंधित वीडियो