केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया, "सारे आंकड़े देखने पर हम ये देखेंगे कि भारत ने हर सेक्टर में बेहतर करना शुरू किया है. आपने देखा होगा कि किस तरह से अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर आई है." उन्होंने बताया, "पिछले साल के मुकाबले इस साल जीएसटी कलेक्शन ज्यादा हुआ है. बिजली की खपत 12 प्रतिशत बढ़ी है, रेल की ढुलाई वो 20 प्रतिशत बढ़ी है तो ये आंकड़े दिखाते हैं कि देश में व्यापार भी बढ़ रहा है तो निश्चित तौर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. आगे भी रोजगार बढ़े इसके लिए 24 प्रतिशत भत्ता भारत सरकार देगी जिसमें 12 प्रतिशत कर्मचारी का और 12 प्रतिशत काम देने वाले का होगा."